IPL 2025 में कप्तानी न करने वाले को दी कमान, नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनी अपनी IPL 2025 टीम, गिल- पाटीदार का काटा पत्ता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल का इंतजार खत्म कर पहली बार आईपीएल खिताब जीता. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने ये कमाल किया. पाटीदार का कप्तानी में डेब्यू था और पहले ही सीजन में उन्होंने कमाल कर दिया. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन कप्तानी के लिहाज से अय्यर ने साबित कर दिया कि उन्हें चाहे कोई भी टीम दो वो उस टीम को बदलकर रख देंगे. साल 2014 के बाद अब जाकर पंजाब की टीम फाइनल में पहुंची थी.

RCB को चैंपियन बनाने वाले का नाम नहीं

इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी आईपीएल टीम चुनी है. सिद्धू ने आईपीएल 2025 सीजन से ही खिलाड़ियों को चुना है. हालांकि इस सीजन कप्तानी न करने वाले खिलाड़ी को सिद्धू ने अपनी टीम की कमान दे दी. हम यहां रोहित शर्मा की बात कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने रोहित को साल 2024 में ही कप्तान के तौर पर रिप्लेस कर दिया था. ऐसे में रोहित ने ये सीजन इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेला.

रोहित मुंबई को अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल खिताब दिला चुके हैं. ऐसे में सिद्धू की आईपीएल टीम की अगर बात करें तो उन्होंने विराट कोहली, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर को नंबर 4, निकोलस पूरन को नंबर 5, इसके बाद हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को रखा है. क्रुणाल ने फाइनल में कमाल का खेल दिखाया था और 17 रन देकर 2 विकेट लिए थे. वहीं सिद्धू ने इसके बाद बुमराह, जोश हेजलवुड, प्रसिद्ध कृषणा को भी जगह दी है. प्रसिद्ध ने 25 विकेटों के साथ पर्पल कैप अपने नाम की थी. वहीं चेन्नई के नूर अहमद को भी सिद्धू की टीम में जगह मिली है. इसके अलावा आरसीबी के लिए सबसे धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड को भी उन्होंने अपनी टीम में जगह दी है. हेजलवुड वही गेंदबाज हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए साल 2025 सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया.

नवजोत सिंह सिद्धू की आईपीएल 2025 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नूर अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड

Leave a Comment